Government School Teacher : अगर आप भी एक टीचर हैं तो आपको बता दें कि भारतीय शिक्षा जगत में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को अब गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ घूमने फिरने का सुनहरा अवसर मिल रहे हैं। आपको बता दें कि शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में एलटीसी के अंतर्गत एक बड़े राशि जारी किए हैं। जिससे शिक्षक और कर्मचारी अपने थकान भरे दिनों के बाद कुछ खुशनुमा पल बिता सके।
Government School Teacher :
ऐसे में आपको बता दें कि हर 4 साल बाद दिए जाने वाले यह विशेष लाभ उन्हें एक महीने के वेतन के बराबर धनराशि प्रदान करते हैं। इस वर्ष हिसार जिले को सबसे अधिक धनराशि प्राप्त हुए हैं।जबकि मेवात जिले को सबसे कम ऐसे में प्रत्येक जिले के प्रशासनिक स्टाफ को भी ₹5 लाख मिले हैं। ऐसे में यह बजट चालू वित्तीय वर्ष है के अंत तक खर्च हो जाने चाहिए।
आपको बता दें कि इस वर्ष शिक्षक लोकसभा चुनाव की व्यवस्थाओं के बीच भी इस खुशखबरी का स्वागत कर रहे हैं। ऐसे में मतदान 25 मई को होने वाले हैं और नतीजा 4 जून को आएंगे। ठीक उसी समय जब स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे । यह समय शिक्षकों के लिए थकान मिटाने और नई ऊर्जा से भरने का अवसर प्रदान करेंगे।
Government School Teacher :
बता दें कि अब जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से यह राशि शिक्षकों को दिए जा रहे हैं और शिक्षक भी पहले से ही अपनी योजनाएं बनाने में जुट गए हैं। ऐसे में यह योजना न सिर्फ उनके लिए है । बल्कि उनके परिवारों के लिए भी खुशियां भरे पल संजोने का मौका है।
जिला। जारी राशि रुपए में
हिसार 6.91 करोड़
सोनीपत 5.50 करोड़
भिवानी 5.39 करोड़
जिंद 5.04 करोड़
करनाल 4.93 करोड़
गुरुग्राम 5.07 करोड़
रोहतक 4.07 करोड़
इंज्जर 4.02 करोड़
सिरसा 4.18 करोड़
कैथल 4.11 करोड़
रेवाड़ी 3.89 करोड़
कुरुक्षेत्र 3.78 करोड़
नारनौल 3.95 करोड़
पानीपत 3.79 करोड़
अंबाला 3.45 करोड़
फतेहाबाद 3.58 करोड़
फरीदाबाद 3.46 करोड़
यमुनानगर 2.94 करोड़
चरखी दादरी 2 2.4 करोड़
पलवल 2.41 करोड़
पंचकूला 2.49 करोड़
मेवात 2.14 करोड़
Also Read : केके पाठक ने शिक्षकों को दिया नया मुसीबत, बच्चे सहित शिक्षक भी होंगे परेशान