Bank Holiday 20 May 2024 : सोमवार को इन 49 शहरों में बैंक रहेंगे बंद,फटाफट निपट ले जरूरी काम

Bank Holiday 20 May 2024 : अगर आपका भी कोई काम बैंक से रिलेटेड है तो फटाफट निपट ले। क्योंकि सोमवार को इन 49 शहरों में बैंक बंद रहेंगे आप सभी को बता दें कि देश में पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव 20 मई को होने वाले हैं। ऐसे में पांचवें चरण में आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 49 संसदीय सीटों के लिए वोटिंग किए जाएंगे।

Bank Holiday 20 May 2024 : 

बता दें कि इनमें उत्तर प्रदेश की 14 ,महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल के7, बिहार की पांच, उड़ीसा की पांच, झारखंड की तीन ,जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है। ऐसे में इन सभी जगह पर सोमवार को बैंक बंद रहेगा तो अगर आपका भी कोई काम बैंक से रिलेटेड है तो फटाफट आज ही निपट ले। क्योंकि सोमवार को पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के कारण बैंक बंद रहेगा।

आप सभी लोगों को बता दें कि आरबीआई ने इस बारे में पहले ही नोटिफिकेशन जारी किए थे कि लोकसभा चुनाव के चरणों के दौरान जिन शहरों में वोटिंग होंगे वहां बैंक बंद रहेगा। ऐसे में अगर आपका कोई काम इस बीच अटका हुआ है तो फटाफट निपट ले।

Bank Holiday 20 May 2024 : इन जगहों पर डाले जाएंगे वोट

1- महाराष्ट्र: धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाने,मुंबई उत्तर , मुंबई उत्तर – पश्चिम ,मुंबई उत्तर- पूर्व, मुंबई उत्तर- मध्य, मुंबई दक्षिण – मध्य और मुंबई दक्षिण।

2 – बिहार : सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर सारण और हाजीपुर।

3- उत्तर प्रदेश : मोहनलालगंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी ,बाराबंकी, फैजाबाद, कैंसर गंज और गोंडा।

4- उड़ीसा : बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का।

5- झारखंड : चतरा,कोडरमा और जारीबाग।

6- पश्चिम बंगाल : बनगांव,बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर ,हुगली और आरामबाग।

7- जम्मू कश्मीर : बारामुला।

8- लद्दाख।

Read Also :  Jio Recharge Plan : जिओ का 75 रुपए वाले सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलता है फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग एवं सब कुछ फ्री।

Bank Holiday 20 May 2024 : जानिए मई महीने में कब-कब होगा बैंकों में छुट्टियां

  • आप सभी लोगों को बता दें कि 19 मई को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • और 20 मई को लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद रहेगा।
  • वही 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेंगे।
  • और 25 मई को चौथे रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगे।
  • वही 26 मई को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगे।

Bank Holiday 20 May 2024 : राज्यों के हिसाब से होता है बैंकों की छुट्टियां

आप सभी लोगों को बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक जैसी नहीं होते हैं। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के मुताबिक सभी राज्यों की छुट्टियां की लिस्ट अलग होते हैं।

आरबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दिए होते हैं।जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारो छुट्टियों का पूरा जानकारी दिए होते हैं। हालांकि छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग को सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं।

Read Also :  Banking Rules : बैंक में काम करने वाले लोगों के लिए बदल गए नियम,जाने पूरी रिपोर्ट

Leave a Comment